
कानपुर।।कमिश्नरेट के सेंट्रल जोन डीसीपी दिनेश त्रिपाठी के दिशा निर्देशन में एसीपी के आदेशों के चलते अपराध एवं अपराध में नियंत्रण पर स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय एवं सहयोगी पुलिस को ज्योति हत्याकांड के सजा याप्ता के वारंटी को किया गिरफ्तार करने में मिली अहम सफलता।
शातिर आरोपी अवधेश चतुर्वेदी सजा याप्ता में हाईकोर्ट से वारंट होने पर फरार चल रहा था शातिर को स्वरूप नगर थाना प्रभारी ने अपने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी से किया गिरफ्तार!ज्योति हत्याकांड का सजा याप्ता शातिर अवधेश चतुर्वेदी जो कि पांडु नगर का रहने वाला बताया गया। शातिर कई दिनों से वारंट होने के बाद से चल रहा था फरार हुआ गिरफ्तार।
स्वरूप नगर थाना प्रभारी सूर्यबली पांडेय के क्षेत्र में गस्त एवं सख्त पुलिसिंग से अपराध एवं अराजकतत्वों में दहशत का माहौल।