
ब्यूरो ऋषभ तिवारी
उन्नाव। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक स्लॉटर हाउस में गुरुवार को माल की निकासी को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में इमरान अली नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना उस समय हुई जब इमरान अली ग्राहक के लिए माल लेने स्लॉटर हाउस पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद सलीम मिर्ज़ा और फहद के समूह से माल की निकासी को लेकर उनका विवाद हो गया। शुरू में मामूली कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे गाली-गलौज में बदल गई और फिर हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि सलीम मिर्ज़ा और फहद के समर्थकों ने लाठी-डंडों से इमरान अली पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। पीड़ित इमरान अली ने दही थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि इस तरह का विवाद पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन इस बार मामला अधिक गंभीर हो गया। थाना प्रभारी संजीव के अनुसार, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्लॉटर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई कर रही हैं