जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।कानपुर से देर रात घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत।परिवार का अकेला कमाने वाला था युवक, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
जनपद के अचलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कोरारी कलां के मजरा उम्मेदखेड़ा डेरा बस्ती निवासी मंगू पुत्र रज्जन लाल उम्र 35 वर्ष दुकानों में नींबू बांधने का काम करता था।मंगलवार की सुबह मंगू अपनी बाइक से कानपुर नींबू बांधने कानपुर गया था।देर रात घर आते वक्त बदरका के पास निर्माण कार्य चल रहे एक्सप्रेस वे से घर आ रहा था। तेज रफ्तार बाइक होने की वजह से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे उसे गंभीर चोटे आ गयी।वही तड़प कर उसकी जान चली गयी।चूंकि मार्ग बन्द होने की वजह से वहाँ से एक्सप्रेस वे निर्माण कंपनी ने आवागमन बन्द कर रखा है।जिससे उसपर किसी की नजर नही पड़ी।
बुधवार भोर पहर जब सड़क कर्मियों की नजर युवक पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच कर युवक के घर वालो को सूचना दे कर पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक मंगू घर का अकेला कमाने वाला व्यक्ति था।घटना की सूचना मिलने पर मंगू की पत्नी सगौना ,2 लड़के व दो लड़कियों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी ने बताया कि बड़ी बेटी की शादी के लिए लड़का देख रहे थे।