
लखनऊ- आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी के नेतृत्व में पुलिस उप आयुक्त विश्वजीत श्रीवास्तव से कैसरबाग कार्यालय मे मिले और बाजारो की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया और ञापन दिया जिसमें मुख्य समस्या-
1- ई रिक्शा की वजह से चौराहो एवं बाजारों में जाम लगना,सभी प्रमुख बाजारो मे पुलिस पेट्रोलिंग बढाना, बाजारों में पार्किंग की सुलभ व्यवस्था हो।
2-कैसरबाग चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे नजीराबाद अमीनाबाद,लाटूश रोड, नाका,चारबाग सहित बाजारों में आने वाले ग्राहक चौराहों पर ही घंटो जाम में फंसे रहते हैं बाजारों में नहीं पहुंच पाते है
3-सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिपाही की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए।
4-हर माह क्षेत्रीय व्यापार मंडलों के साथ एक बैठक थाना स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित की जाए।
उक्त सभी माँगों का पुलिस उप आयुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।मिलने वालो में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के क्षेत्रीय इकाइयों के पदाधिकारी साथी आकाश गौतम, अनुज गौतम,रविंद्र सोनकर,साबिर हुसैन, सरबजीत सिंह, अमरनाथ चौधरी, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी,अनिल अग्रवाल, जय दासवानी,कमल गुलाटी, रवि गुप्ता, सूरज कश्यप सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे।