
अलीगढ़।।आज दिनांक 09 फ़रवरी 2025 दिन रविवार को निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के तत्वावधान में निकाली जा रही रथ यात्रा 75वें दिन जनपद जनपद अलीगढ़ पहुँची। निषाद पार्टी-राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में पहुँची निषाद पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।

निषाद जी ने यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि आज जनपद में हुए यात्रा के भव्य स्वागत से अभिभूत है, आज जिस प्रकार यात्रा का जनपद में स्वागत हुआ है, उससे प्रतीत हो रहा है कि निषाद पार्टी का गढ़ कहे जाने जनपदों में भी निषाद पार्टी अपना परचम लहराने को तैयार है, उन्होंने कहा की निषाद पार्टी को मछुआ समाज के किरायेदार नेता जो सभी पार्टियों में हैं, वो कहते हैं कि निषाद पार्टी का केवल पूर्वांचल के कुछ ही जनपद में वर्चस्व है, उनको आज जनपद अलीगढ़ में संवैधानिक अधिकार यात्रा का जो स्वागत हुआ है वो देखना चाहिए क्योंकि ये जो किरायेदार नेता विभीषण का काम कर रहे हैं, मछुआ एससी आरक्षण के मुद्दे के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, उनको अलीगढ़ में हुई रैली के बाद से मछुआ एससी आरक्षण के लिए निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा से जुड़ना चाहिए, और एक साथ आरक्षण की आवाज़ लखनऊ और दिल्ली में उठाना चाहिए।

निषाद जी ने कहा की निषाद पार्टी और मछुआ समाज को मछुआ एससी आरक्षण से अब कुछ कम और ज़्यादा मंज़ूर नहीं है।
उन्होंने कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष भी सदन में मछुआ एससी आरक्षण की आवाज़ उठाते रहे हैं और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी भी जब गोरखपुर से मा० सांसद हुआ करते थे, तो वो भी सड़क से लेकर सदन तक निषाद आरक्षण के मुद्दे को लेकर आवाज़ उठाते रहे है, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 2017 के विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में भी मछुआ एससी आरक्षण की बात शामिल थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियाँ मछुआ समाज एससी आरक्षण की बात दोहराती रहती हैं किंतु समाजवादी पार्टी की कथनी और करनी में अंतर है, जब वो सत्ता में थे उन्होंने मछुआ समाज को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया और आज विपक्ष में है तो मछुआ आरक्षण के याद आ रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार धारा 370 और राम मंदिर का मुद्दा हल हुआ है उसी प्रकार मछुआ एससी आरक्षण भी केवल भाजपा ही हल कर सकती है और जिस दिन मा० मुख्यमंत्री जी सदन और दिल्ली में मछुआ एससी आरक्षण की बात उठायेंगे तो उस दिन ही आरक्षण मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि निषाद पार्टी और डॉ संजय निषाद मा० मुख्यमंत्री जी को निषाद समाज के अविभावक के तौर मानती है, वो समय समय पर आरक्षण के मुद्दे पर बात करते रहते है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही मछुआ एससी आरक्षण जारी भी होगा किंतु समाजवादी पार्टी अगर मछुआ एससी आरक्षण का विरोध करते हैं तो उनका दोहरा चरित्र भी जनता के सामने आयेगा।
निषाद जी ने प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा कि प्रदेश की जनता एनडीए गठबंधन के साथ है और मा० मुख्यमंत्री जी के सुशासन और जीरो टॉलरेंस की नीति को बेहतर समझती है और मा० मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश में क़ानून का राज चल रहा जनता पूर्व की सरकारों के जंगलराज से थक गई थी इसलिए अब उन्हें कोई भी मौक़ा देना नहीं जाती है।