लखनऊ । लखनऊ में रविवार रात सुल्तानपुर की इसौली विधानसभा सीट से पार्टी विधायक मोहम्मद ताहिर के घर पर डिनर पार्टी रखी गई। सोमवार को राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग होनी है उसी से पहले अखिलेश यादव ने अपने 111 विधायको की बुलाया गया ।
डिनर रात करीब 10 बजे खत्म हो गया। इसमें शामिल होने करीब 60 विधायक यहां पहुंचे थे। सपा प्रमुख ने सभी विधायकों को यशवंत सिन्हा को वोट देने के लिए कहा । इसके बाद से विधायकों से बकायदा सिग्नेचर कराए गए।
सूत्रों की मानें, तो कुछ मुलायम समर्थित विधायक यशवंत सिन्हा को वोट नहीं करना चाहते थे। फिलहाल, खबर है कि अखिलेश ने सब से बात कर यशवंत को वोट देने के लिए मना लिया है।
सूत्रों के अनुसार सूबे के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी में चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। सपा के गठबंधन साथी ओपी राजभर ने मुर्मू को समर्थन देने की घोषणा की है। शिवपाल सिंह यादव भी सिन्हा को समर्थन देने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने इसके लिए अखिलेश को पत्र लिखा था। बल्कि सपा के अंदर भी सिन्हा को समर्थन देने को लेकर एकमत राय नहीं है।