उन्नाव

बरसात व नाली के पानी से परेशान लोगो ने समाधान दिवस में दिया ज्ञापन

बीघापुर तहसील क्षेत्र के विकासखंड सुमेरपुर के ग्राम सभा कल्यान पुर प्रथम के मजरा चिकन्दरपुर में रोड किनारे नाली होने से पीएनसी कम्पनी द्वारा नाली तोड़ दी गई है इस नाली  से लगभग 10 लोगों के नापदान का पानी जाता है नाली टूटने से दो महीने से रास्ते व दरवाजे में गंदा पानी भरा हुआ है नाली बनवाने के लिये गांव के लोगों ने दो बार समाधान दिवस एक बार उपजिलाधिकारी जी को व एक बार विकास खण्ड अधिकारी महोदया को शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके हैं लेकिन न तो तहसील अधिकारियों ने कुछ किया और न ही ब्लाक के अधिकारियों ने नाली बनवाने के लिए अभी तक कुछ किया केवल ग्राम विकास अधिकारी न होने की बात कहकर मामले को टाल देते हैं मजे की बात तो यह है कि इसी ग्राम सभा में बम्बी , मनरेगा व लाइटों के नाम पर लाखों रुपये निकल गये है मौके पर न तो एक बम्बी पड़ी है न ही मानक के हिसाब से कोई मनरेगा का काम हुआ है और लाइटें भी लगवाने में फुल पैसे की बचत की गई है लाईट और मनरेगा की शिकायत तो कई बार आइजीआरएस के माध्यम से कर चुके हैं लेकिन ब्लाक के अधिकारियों ने अपने पद का नाजायज फायदा उठाकर हर बार गलत रिपोर्ट लगाकर भेज दिया है जिले के अधिकारी कुछ सुनते नहीं हैं इसका ब्लाक के अधिकारी पूरा फायदा उठा रहे हैं जब नाली बनवाने की बात आयी तो ब्लाक सुमेरपुर के सारे अधिकारियों ने व ग्राम प्रधान ने ग्राम विकास अधिकारी के न होने की बात कहने लगे जबकि नाली टूटने के कारण सैकड़ों लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कतें हो रही हैं व सीलन की वजह से लोगों के घर भी गिरने की सम्भावना पैदा होने लगी है लेकिन अधिकारियों व ग्राम प्रधान को इससे कोई फर्क तो पड़ता नहीं है जिससे बात करो वो दूसरे की गलती बताकर मामला टाल देता है चाहे उपजिलाधिकारी दया शंकर पाठक जी हो य विकास खण्ड अधिकारी संध्यारानी महोदया सुमेरपुर हो य फिर ग्राम प्रधान हो कोई इस मामले आगे आने को तैयार नहीं हैं ।

उन्नाव से संवाददाता ऋषभ तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button