उन्नाव
थाना क्षेत्र फतेहपुर चौरासी इलाके के काजीपुर बंगर गांव निवासी सुचित यादव(17) की लाइसेंसी पिस्टल के साथ सेल्फी लेते समय गोली चलने से मौत हो गई।गोली युवक की कनपटी के आर पार निकल गई। पिता इंद्रेश यादव बेटे को इलाज के लिए कानपुर अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इंद्रेश यादव का कहना है कि,मेरे बेटे ने आत्महत्या की है।
–सूचित यादव शनिवार सुबह 10 बजे अपने कमरे में अकेले बैठा था। हम लोग दूसरे कमरे में थे। तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।हम लोग सूचित के कमरे में पहुंचे, जहां उसका खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा हुआ था। उसके हाथ में पिस्टल थी। बेटे के पास उसका फोन भी पड़ा हुआ था। फोन का कैमरा ऑन था। लेकिन फोन लॉक था। मुझे भी नहीं पता है कि मेरे बेटे ने आत्महत्या क्यों की है। उसने हम लोगों से कभी कुछ नहीं कहा। बेटे ने अचानक ये कदम उठा लिया।
सूचित तीन भाइयों व दो बहनों में सबसे छोटा था। बड़ा भाई अमित कल्याणपुर में कंप्यूटर कोचिंग चलाता है। दूसरा भाई सुमित पिता इंद्रेश यादव के साथ काली मिट्टी चौराहा पर आरो प्लांट संचालित करता है। दो बहनों में बड़ी बहन नीलम की शादी हो गई है। छोटी बहन आरती घर पर रहती है। मामले में थाना प्रभारी संदीप शुक्ला ने बताया, पिता ने बेटे की मौत को आत्महत्या बता दिया है। मामले की जांच की जा रही है। हालाकि अभी तक किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है।
संवाददाता ऋषभ तिवारी उन्नाव