
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अपहरण व एससी/एसटी एक्ट की गंभीरता धाराओं में फरार 10,000 रु0 इनमिया के आरोपी को बांगरमऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार।
थाना बांगरमऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 349/24 धारा 137 (2)/87/351(3)BNS व 3(2)V SC/ST Act में दस हजार रुपये पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त 1. शहनूर पुत्र जुम्मन निवासी भटियापुर थाना बांगरमऊ जनपद उन्नाव उम्र करीब 27 वर्ष को थाना बांगरमऊ पुलिस द्वारा आज दिनांक 22.01.2025 को आगरा एक्सप्रेस-वे के नीचे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।