
नगर संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बुधवार को जनपद के सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा श्रवण यात्रा के क्रम में दो बसों द्वारा 100 से अधिक लोगों को महाकुंभ मेले में भेजा गया पंकज गुप्ता द्वारा यह कार्यक्रम महाकुंभ की शुरुआत यानी 14 जनवरी को दो बसों द्वारा 111 लोगों को भेजा गया था तब से यह कार्यक्रम निरंतर चल रहा है और यह कार्यक्रम कुंभ के आखिरी पड़ाव तक किया जाएगा यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं वहां रहने खाने लाने ले जाने सभी चीजों की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है इसी क्रम में वार्ड नंबर 2 में गोपेश्वर मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना के बाद लोगों को आई कार्ड देकर बस में बैठलवाकर रवाना किया गया तथा गंगा जल लाने के लिए एक-एक प्लास्टिक की पिपिया भी दी गई
सदर विधायक उन्नाव पंकज गुप्ता द्वारा बताया गया कि यह महाकुंभ 144 सालों बाद हो रहा है यह हमारे लिए बड़े ही परम सौभाग्य की बात है कि हम हर कार्यक्रम में लोगों को जगह-जगह भेजने का कार्य उनके बुजुर्गों के आशीर्वाद से कर रहे हैं अगले महाकुंभ तक मेरा क्या होगा और यहां अन्य लोगों का क्या होगा यह तो ईश्वर ही जानता है लेकिन जब तक मैं हूं जनता की सेवा इसी तरह से करता रहूंगा तथा जो गरीब लाचार बुजुर्ग माताएं पहने हैं वह कुंभ जाने में असमर्थ हैं ऐसे में मैं अगर उनके लिए कुछ कर पाता हूं तो यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है जो कुछ दिया है आज सब जनता का ही दिया है उसमें से कुछ अगर उनके लिए मैं कर पाऊंगा तो यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है।