
जिला संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
थाना फतेहपुर चौरासी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 20/2025 धारा-140(3)/127(2)/115(2)/351 (3)/64 बीएनएस में वांछित अभियुक्त साजन उर्फ सज्जनलाल पुत्र करन नि० कछियनखेडा म० सूसूमऊ थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष को थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 22.01.2025 को ग्राम मुड़हा तिराहे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।