लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर में 463.60 करोड़ रुपये लागत की 208 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया ।
इनमें 298.82 करोड़ रुपये लागत की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 164.78 करोड़ रुपये लागत की 27 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित है।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं-प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि यंत्र योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उद्यान विभाग की योजनाओं, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक/प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने 15 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड साइकिल प्रदान की तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम के दौरान एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास हम सबके जीवन में परिवर्तन ला सकता है। इसलिए विकास परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ाना केन्द्र और प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य में बिना भेदभाव प्रत्येक नागरिक को विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इस उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार कार्य कर रही हैं। विकास का लाभ समाज के प्रत्येक वर्ग को प्राप्त हो रहा है। कानून के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं, इस संकल्प के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।