गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में भारतीय स्टेट बैंक (एस0बी0आई0) के सहयोग से स्थापित 600 एल0पी0एम0 की क्षमता के ऑक्सीजन प्लाण्ट का लोकार्पण किया। इसके अलावा, उन्होंने एस0बी0आई0 की तरफ से इस चिकित्सालय को प्रदत्त अत्याधुनिक सुविधा युक्त संजीवनी क्लीनिक ऑन व्हील तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित अस्पतालों के लिए पांच एम्बुलेंस को झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ऑक्सीजन की आवश्यकता एवं उत्पादन के मामले में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल कर चुका है। मनुष्य बिना खाए कुछ दिन जीवित रह सकता है, बिना पानी पिए भी कुछ घण्टे जीवित रह सकता है, किन्तु ऑक्सीजन के बिना जीवित रहना सम्भव नहीं है। हमारे जीवन में ऑक्सीजन का क्या महत्व है, इसका एहसास कोरोना कालखण्ड में प्रकृति ने हम सभी को करा दिया है। कोरोना कालखण्ड में प्रधानमंत्री जी का प्रयास अत्यन्त सराहनीय रहा है। पहली बार वायु सेना के विमानों से ऑक्सीजन के टैंकर आए और फिर उन टैंकरों को हॉस्पिटलों तक पहुंचाया गया। दुनिया में पहली बार ऑक्सीजन ट्रेन चलाई गई।
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना से पूर्व, उत्तर प्रदेश में सिर्फ 25 ऑक्सीजन प्लाण्ट थे। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 526 नए ऑक्सीजन प्लाण्ट स्थापित हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय में 350 से अधिक बेड हैं। यह उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा चैैरिटी हॉस्पिटल है। यह पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला हॉस्पिटल है, जिसमें आई0सी0यू0 व डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करायी गई है। गरीबों को आसानी से ब्लड उपलब्ध हो सके, इसके लिए यहां ब्लड बैंक व सेपरेटर यूनिट की स्थापना की गई। गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय, अपने सेवा कार्यों से नए प्रतिमान स्थापित करते हुए जन विश्वास का प्रतीक बना है। वर्तमान में आयुष्मान भारत योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से गरीब मरीज लाभान्वित हो रहे हैं।