रायबरेली

डीएम एसपी ने 232 रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की दिलाई शपथ

रायबरेली । 12 जुलाई 2022 उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पीएसी बल के रूप में प्रशिक्षण हेतु जनपद रायबरेली में आये रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह का आधारभूत प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरान्त आज पुलिस लाइन्स रायबरेली में उत्तीर्ण होने वाले कुल 232 रिक्रूट आरक्षियों को जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा कर्तव्यों और दायित्वों को निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई।

परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा सर्वप्रथम मान प्रणाम ग्रहण कर सम्पूर्ण परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात इंडोर व आउटडोर परीक्षाओं में उच्चतम अंक प्राप्त करने/बेहतर प्रदर्शन करने वाले 16 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। तदोपरान्त आरटीसी कमाण्डर के नेतृत्व में समस्त 11 टोलियों द्वारा मार्च किया गया।

समारोह के दौरान

इस अवसर पर जनपद के मा0 जनपद न्यायधीश अब्दुल शाहिद, मुख्य न्य़ायिक मजिस्ट्रेट, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, अन्य अधिकारीगण, पत्रकार बन्धु, रिक्रूट आरक्षियों के सम्मानित परिवारीजन सम्मलित हुये।

Shubham Tripathi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button