लखनऊ गोमती नगर थाना क्षेत्र के विनीत खंड 2 के निवासी ओला कैब चालक प्रेमचंद यादव उम्र 57 साल की प्रतापगढ़ में हत्या कर दी गई सोमवार सुबह उसका शव कुंडा इलाके के मनगढ़ गांव स्थित यमुना शिक्षण संस्थान के गेट के करीब मिला ।
उसके गले, हाथ, सिने में, पीट पर धारदार हथियार से प्रहार किए गए थे बदमाश उसकी कार व मोबाइल लूट ले गए शव के पास मिले ड्राइविंग लाइसेंस से पहचान हुई ।
कार चालक प्रेमचंद यादव की पत्नी सुधा ने पुलिस को बताया कि पड़ोस के रहने वाले एक रसूखदार ने कुत्ता पाल रखा है इससे कुत्ते को लेकर कुछ दिनों पहले उसका विवाद हुआ था उसने रसूखदार पर साजिश रचने की आशंका जताई है पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है ।