लखनऊ । सूत्रों से ज्ञात हुआ कि सोमवार की शाम लखनऊ एयरपोर्ट पर एक प्रेमी जोड़े को परिजनों ने पुलिस की मदद से पकड़ लिया। जिसमे जमकर हंगामा हुआ एयरपोर्ट सिक्युरिटी को भी बीच में आना पड़ा ।
लड़की के पिता का आरोप है कि आरोपी फहीम ने बेटी को बातों में फंसाकर निकाह कर लिया। उसको लेकर पिछले दिनों मुंबई भाग गया। घर लौटने की जानकारी पर पकड़ा तो हंगामा किया। फहीम की बातों में बेटी किसी की बात नहीं सुन रही है। जो बेटी बिना पूछे कोई काम नहीं करती थी, वो आज पैर पड़ने के बाद भी उसके साथ जाने की जिद कर रही है।
सरोजनीनगर इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य के मुताबिक सोमवार दोपहर बाद एयर पोर्ट के बाहर हंगामे की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची थी। मामला प्रेम-प्रसंग और लव-जिहाद से जुड़ा होने के कारण बाराबंकी के जैतपुर थाने में दोनों का मुकदमा दर्ज है। स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी गई। बाराबंकी पुलिस प्रेमी युगल को साथ ले गई