लखनऊ । ADCP उत्तरी अनिल कुमार यादव ने बताया,” रविवार को एक युवक का छात्र-छात्राओं के सामने स्टंट करने का वीडियो मिला। इसको संज्ञान में लेते हुए युवक के विषय में जानकारी की गई। सर्विलांस की मदद से इंदिरानगर के पंतनगर मोहल्ला निवासी हसनूर को पकड़ा गया “
” वीडियो में हसनूर बीच रास्ते कलाबाजी कर रहा है। जहां से स्कूली बच्चे छुट्टी के वक्त निकल रहे हैं। अचानक कलाबाजी करने से कई बच्चे दहशत में आकर उछल जाते हैं।
एक बच्चा गिरते-गिरते बचता है। जबकि लड़कियां एक दूसरे को पकड़ कर बचकर निकलते नजर आ रही हैं”