लखनऊ । बंथरा के गढ़ी चुनोटी के मजरे दरियापुर निवासी लालाराम रावत 55 का शव गुरुवार रात में लोनहा जंगल में पड़ा मिला ।
खून से लथपथ शव से करीब 200 मीटर दूरी पर ट्रैक्टर खाई में पलटा मिला परिवारजनों ने हत्या का आरोप लगाया पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह पता चलेगी ।
मृतक के बेटे पेशे से वकील विशंभर रावत ने 4 लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दे दी जिस पर एफ आई आर दर्ज कर दी गई है ।
आगे उसने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ उसके पिता ने हाईकोर्ट में अवैध खनन की याचिका दायर की थी जिसके चलते उसके पिता की हत्या कर दी गई ।