
-आर के श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता
लखनऊ: 6 अप्रैल



रामनवमी के उपलक्ष्य में आशियाना में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल माधव नगर प्रखण्ड लखनऊ दक्षिण द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा। ज्ञातव्य हो कि विगत 12 वर्षों से प्रत्येक वर्ष रामनवमी के शुभ अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती रही है।
शोभा यात्रा सेक्टर एच के अन्नपूर्णा मार्केट से प्रारम्भ हुई और आशियाना चौराहा, पकरी का पुल, बंगला बाजार नहर चौराहा, बंगला बाजार पुलिस चौकी तिराहा से होते हुए खजाना मार्केट और पुनः आशियाना चौराहा से होते हुए स्थानीय मंदिर तक जाकर संपन्न हुई।
प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर प्रांत सहसंस्कार प्रमुख नीरज, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख अखिलेश दीक्षित, जिला सुरक्षा प्रमुख सचिन सिंह, जिला समरसता प्रमुख अवध चंद्रा ,जिला सह बजरंग दल संयोजक शिवजीत गिरी , माधव नगर प्रखंड अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद कमलेश सिंह, प्रखंड मंत्री अनूप मिश्रा,सरस्वती प्रखंड पालक राजेश अग्रवाल, प्रखंड मंत्री धर्मेंद्र तिवारी एवं संघटन की टीम के साथ जन साधारण एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने शोभा यात्रा में सहभागिता की।
यहां यह उल्लेख करना महत्वपूर्ण होगा कि जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा एवं हर्ष सिंह भदौरिया का शोभा यात्रा कार्यक्रम में विशेष योगदान रहा।
पुलिस और प्रशासन की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही जिससे शोभा यात्रा का इतना वृहद कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका।