संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना आसीवन पुलिस द्वारा महिला की हत्या करने वाले अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 16.12.2024 को समय करीब 21.15 बजे थाना आसीवन पुलिस को सूचना मिली कि रोहित पाल पुत्र साहब लाल निवासी विजयखेड़ा थाना आसीवन जनपद उन्नाव उम्र करीब 27 वर्ष द्वारा अपनी भाभी मीना पत्नी हरिश्चंद्र उम्र करीब 40 वर्ष की गाँव के पास खेत में हत्या कर दी एवं मौके से भाग गया। थाना आसीवन पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पँहुच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही पूर्ण कर शव को पोस्टमॉर्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मृतका के पति से तहरीर प्राप्त कर मु0अ0सं0 368/24 धारा 103 (1)/238(ए) बीएनएस बनाम रोहित उपरोक्त पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक आसीवन अजय कुमार सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा कोड़वा मोड़ के पास अभियुक्त रोहित उपरोक्त को घेरा बन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया तब बचाव में उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त रोहित उपरोक्त के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को मौके से हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व बरामद असलहे को खोलकर देखा गया तो एक खोखा राउण्ड 315 बोर नाल के अन्दर फंसा हुआ बरामद हुआ। अभियुक्त का यह कृत्य धारा 109 BNS व 3/25 A act का दण्डनीय अपराध होने के कारण अभियोग में बढ़ोत्तरी की जाती है। अभियुक्त को नियमानुसार अन्तर्गत धारा 103(1)/238(a)/109 BNS व 3/25 A.act में दिनांक 17.12.2024 गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्त की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल एक अदद कुल्हाड़ी बिना बेंत व अधजला मोबाइल मृतका मीना का बरामद किया गया।