लखनऊ।। बी. एन. लाल वोकेशनल इंटर कॉलेज, लखनऊ में एक भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री अनिल श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि प्रबंधक श्री असीम श्रीवास्तव जी थे।
विज्ञान प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल में महिला इंटर कॉलेज, लखनऊ की भौतिक विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती अंजली सिंह, मोतीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ की जीव विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती ममता सेजवार, और बी. एन. लाल विद्यालय की रसायन विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती दिव्या सक्सेना ने छात्रों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स का विधिवत अवलोकन किया और उनके परफॉर्मेंस के आधार पर निर्णय लिया।
प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों का प्रदर्शन किया, जिनमें प्रमुख रूप से इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम वेस्ट मटेरियल, रोड सेफ्टी, माइक्रोस्कोप, कार्बन प्यूरिफिकेशन, स्मार्ट स्टेशन लाइट मैनेजमेंट, रॉकेट, कार्बाइड गन, इलेक्ट्रिसिटी जनरेट बाय स्पीड ब्रेकर, और हीमोडायलिसिस मॉडल शामिल थे।
निर्णायक मंडल ने कक्षा 11 और 12 के मॉडलों में कार्बाइड गन, इलेक्ट्रिसिटी जनरेट बाय स्पीड ब्रेकर, और हेमोडायलिसिस मॉडल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान पर रखा। कक्षा 9 और 10 के मॉडलों में कार्बन प्यूरिफिकेशन, स्मार्ट स्टेशन लाइट मैनेजमेंट, और रॉकेट को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान मिला। वहीं, कक्षा 6, 7, और 8 के मॉडल्स में इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम वेस्ट मटेरियल, रोड सेफ्टी, और माइक्रोस्कोप को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम के अंत में सभी अध्यापकों और निर्णायक मंडल ने छात्रों के उत्साहवर्धन किया और उनके अद्वितीय प्रयासों की सराहना की। इस प्रदर्शनी के आयोजन में श्री अक्षय अस्थान, श्री अतुल श्रीवास्तव, और विज्ञान प्रभारी श्री सोहन लाल वर्मा सहित सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किया गया, जिन्होंने सभी को अपने प्रयासों के लिए प्रेरित किया और छात्रों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएं दीं।