रिपोर्ट : शिवांशु शुक्ला
पर्यावरण संरक्षण समिति सुमेरपुर के तत्वावधान में कस्बे के प्रतिष्ठित व्यापारी द्वारिका प्रसाद शिवहरे की पुत्री मान्या शिवहरे दामाद शिखर शिवहरे के विवाह के पश्चात नगर में प्रथम आगमन पर उनके स्वागत के उपलक्ष्य में संत रोटी राम की तपोस्थली विरक्त आश्रम तपोभूमि में गोल्डन फाइटर नामक पौधे का पौधारोपण किया गया । बिटिया दामाद के प्रथम आगमन पर पर्यावरण संरक्षण समिति के संतोष कुमार कुशवाहा (ग्रीन मैन) द्वारा तिलक लगाकर सम्मान कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। पौधा रोपण के दौरान पर्यावरण संरक्षण समिति के संतोष कुमार कुशवाहा ग्रीन मैन, पवन टेलर, राजेश सहारा, मुनीर खान पत्रकार,अनुज शिवहरे,सोनू गुप्ता ,द्वारिका प्रसाद शिवहरे, राखी शिवहरे आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।