संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादी मुकदमा दीप शर्मा निवासी थाना बिजनौर जनपद लखनऊ,की तहरीर पर वादी की चाय की दुकान से इन्टरनेट बैटरी व 16 हजार रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा, चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया,बनाम अज्ञात चोर को पुलिस टीम लगातार तलाश जारी थी, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा, मछली मण्डी के पास से एक व्यक्ति को पकड़ गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम पवन कुमार निवासी ग्राम बिजौली कुतुबनगर थाना पिसाऺवा जनपद सीतापुर, कब्जे से एक मोटरसाइकिल व एक इनवटर बैटरी बरामद हुई, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,