थाना प्रभारी नवाब अहमद की कार्यवाही से अपराधी क्षेत्र छोड़ने पर हुए मजबूर,
संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना काकोरी पुलिस ने 1 वारंटी अभियुक्त महफत लाल, निवासी ग्राम पलेहन्दा थाना काकोरी लखनऊ, मुखबिर की सूचना पर, जिसके घर से गिरफ्तार कर हाथ लगी सफलता प्राप्त हुई,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना काकोरी निरीक्षक नवाब अहमद के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,