संवाददाता इरफान कुरैशी,
(उत्तरी) क्षेत्र में थाना मड़ियांव पुलिस को वादी मुकदमा शुभांक वैश्य नि0 ए1 चाॅदगज गार्डन अलीगंज लखनऊ द्वारा लिखित तहरीर दी, अज्ञात चोरों द्वारा वादी की दुकान का ताला तोड़कर 15 ई रिक्शे की बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, मुखबिर खास ने आकर सूचना दी,ललीज होटल के सामने सड़क के किनारे खड़ा हैं, पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम फैजल नि0 बड़ी पकरिया बदरा थाना मदेयगंज लखनऊ,2 मोहिद नि0 बड़ी पकरिया आरिफ सिद्दीकी के मकान में किराए पर बदरा थाना मदेयगंज लखनऊ, कब्जे से 7 बैटरी बरामद हुआ, इसी क्रम में , डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की कई टीमें लगातार अपराधियों इसको धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना मड़ियांव प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,