संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में राजधानी लखनऊ (दक्षिणी) क्षेत्र में, थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम कमलापुर में रात्रि नामित अभियुक्तगण 1 सूबेदार 2 बबलू 3 मुकेश निवासी ग्राम कमलापुर थाना बिजनौर लखनऊ द्वारा वादी मुकदमा का भाई नन्हे को घर में घुसकर गाली गलौज व मारपीट करना जान से मारने की नीयत से कुल्हाड़ी से सिर पर वार करना जिसमें मजरुब नन्हें गम्भीर रूप से घायल होने पर वादी ने तहरीर देकर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया,3 आरोपी फरार चल रहे थे, पुलिस टीम लगातार तलाश कर रही थी, मुखबिर की सूचना पर गया, थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राणा की सुझबुझ से अभियुक्तगणों को तहसील अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया, घटना में एक कुल्हाड़ी बरामद हुई, इसी क्रम में (दक्षिणी) डीसीपी, द्वारा दिशा-निर्देश पर गठित की पुलिस टीम लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है। जिसमें आज थाना बिजनौर प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राणा के नेतृत्व में आरोपीयों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है,