उन्नाव।।पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में थानों पर अनावश्यक रूप से लंबित मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौरावां व थाना हसनगंज द्वारा नियमानुसार कुल 1054 मालों को नष्ट कराया गया ।
थाना मौरावां- आज दिनांक 05.12.2024 को थाना मौरावां पर वर्ष 2020-21-22-23 व दिनांक 15.09.2024 तक पंजीकृत आबकारी अधिनियम से संबन्धित माल मुकदमाती कुल 1009 अभियोगों से संबन्धित देशी कच्ची शराब के कुल 1009 मालों को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरवा जनपद उन्नाव के आदेश के अनुपालन में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी बीघापुर/पुरवा की उपस्थिति में टीम गठित कर नियमानुसार नष्ट कराया गया।