उन्नाव।।पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को इलाज के लिए दिल्ली हाइकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत।अदालत ने उन्हें मेडिकल कारणो की वजह से दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है।
बता दे माखी रेप कांड में सजा काट रहे विधायक को दिल्ली हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।कुलदीप सिंह को डायबिटीज, मोतिया बिंद जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली हाइकोर्ट ने जमानत दी है।कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कुलदीप सिंह सेंगर का ईलाज कराया जाए।
विधायक ने कोर्ट में कहा था कि जेल में रहकर उनके इलाज की उचित व्यवस्था सम्भव नही है।उन्होंने कहा था उनका स्वास्थ्य बिगड़ता ही जा रहा था।