एनएचएआई ने यूपी के आखिरी शहर कोसीकलां से 10 किमी दूर यूपी-हरियाणा बॉर्डर के कोटवन पर टोल प्लाजा शुरू कर दिया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से आगरा-मथुरा भ्रमण के लिए आने वाले वाहन स्वामियों को भी एक और प्लाजा पर टोल टैक्स देना होगा। शुक्रवार से उत्तर-हरियाणा के कोटवन करमन बॉर्डर पर टोल प्लाजा शुरू हो गया है।
हरियाणा, दिल्ली से आगरा आने वालों को अब तीन प्लाजा पर टोल देने होंगे। अब आगरा से दिल्ली जाने के लिए आपको कार से 280 रुपये तीनों प्लाजा पर टोल चुकाना होगा। वहीं डबल साइड टिकट लेने पर आपको तीन टोल प्लाजाओं पर 425 रुपये चुकाने होंगे।