कैसरबाग कोतवाली में डीसीपी ने व्यापारियों के साथ की मीटिंग
सभी व्यापारी व दुकानदारों से आने वाले त्यौहार को लेकर की गई वार्ता
आए हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों से अपनी दुकानों के मे सीसीटीवी कैमरे लगाने की दी सलाह डीसीपी
दुकानों के आगे चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन अपनी दुकानों के आगे ना खड़ी करवाने की बात
वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करवाने की कही बात – डीसीपी
कोई भी घटना होती है या कोई भी शरारती तत्व नजर आता है तो तुरंत पुलिस को दे सूचना डीसीपी
कोई भी घटना घटित होती है तो सबसे ज्यादा नुकसान व्यापारियों व दुकानदारों का होता है डीसीपी
आपस में भाईचारा और एक दूसरे से तालमेल बनाकर रखें अपील की डीसीपी।
संवाददाता इरफान कुरेशी