उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

पंचायत भवन में वर्षो से चल रही पुलिस चौकी के लिए नए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव ।। जनपद हरदोई के विकास खण्ड मल्लावां की सीमावर्ती ग्राम पंचायत गंजजलालाबाद में वर्षो से चल रही पुलिस चौकी के लिए नये भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति आयोग के अध्यक्ष मा बैजनाथ रावत, आयोग के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बेचनराम तथा पूर्व सांसद एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य डाक्टर अंजू बाला द्वारा विधि विधान पूर्वक भूमि पूजन कर पुलिस चौकी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर बोलते हुए अनुसूचित जन जाति आयोग की राष्ट्रीय सदस्य डाक्टर अंजूबाला ने गंज जलालाबाद ग्राम के सर्वागीण विकास के लिए ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित की प्रशंसा करते हुए कहा है कि विपरीत परिस्थितियों में भी गंज जलालाबाद ग्राम का जो विकास हो रहा है वह सराहनीय है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति आयोग के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री बैजनाथ रावत ने अपने संबोधन में कहा कि इस ग्राम में पुलिस चौकी के भवन निर्माण एवं आवास के लिए मा मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों की सुरक्षा-संरक्षा के लिए नवीन पुलिस चौकी के कार्यालय एवं आवास के लिए 2 करोड़ 72 लाख रुपए स्वीकृत कर ग्राम पंचायत गंज जलालाबाद सहित क्षेत्र के अन्य गाँव को उनकी सुरक्षा का उपहार दिया है। इस कार्य के लिए नरेश दीक्षित वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रमुख समाज सेवी नरेश दीक्षित की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से जो इस ग्राम का विकास हुआ है वह प्रशंसनीय है। आयोग अध्यक्ष श्री बैजनाथ रावत ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण के पश्चात पुलिस थाने की भी शीघ्र स्वीकृत मा मुख्य मंत्री दिला दूँगा। इस पर सभा में उपस्थित जनता ने ताड़ी बजाकर स्वागत किया। इस सभा के पश्चात ग्राम प्रधान अभिषेक दीक्षित द्वारा मजरा खेतहरा में राज्य वित्त योजना के अंतर्गत निर्मित कराई गई चार इंटरलाकिंग सड़कों बाबासाहब अवेंडकर मार्ग, गौतम बुद्ध मार्ग, मां दुर्गा देवी मंदिर मार्ग एवं महामाया मार्ग का लोकार्पण किया। इस अवसर पर यूपीआर एन एन प्रोजेक्ट प्रबंधक पी एन चक्रवर्ती, जूनियर इंजीनियर अमरदीप यादव,नायब तहसीलदार यशवंत सिंह उपस्थित थे। लेकिन आयोग अध्यक्ष के प्रोटोकॉल के अनुसार जिला प्रशासन का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित नहीं था यहां तक पुलिस सीओ बिलग्राम तथा थाना मल्लावां पुलिस इंस्पेक्टर भी नही थे। सड़क लोकार्पण के पश्चात नरेश दीक्षित अध्यक्ष राष्ट्रीय पत्रकार एसोसिएशन के निजी आवास पर प्रेस वार्ता भी की। इस अवसर सभा का संचालन क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता अभय शंकर शुक्ला ने किया था। अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत जी के कार्यक्रम में इस क्षेत्र एवं ग्राम के निम्न मिथिलेश मिश्रा, शिवाकांत दीक्षित, वसीक प्रधान, रामसागर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी, रामू विश्व कर्मा, सुरेश कुशवाहा, अशोक मिश्रा, गुड्डू त्रिपाठी, योगेश कटियार, दीपू कटियार, नीलू कटियार, प्रियम कटियार, मुशीर, लियाकत, सलीम, फरीद, रामकुमार गौतम, नरेश पुजारी, रामरतन हंस, अनिल कुशवाहा, बुद्धू, श्रवण मिश्रा, रामलखन यादव, शिवप्रकाश मिश्रा, बाबूलाल गुप्ता, रामदास गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, राधेलाल गौतम, सुनील कटियार, मुकुंद गुप्ता उपस्थित थे

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button