संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। सीएचसी मियाँगंज में समाजसेविका गौसिया खान एवं कनिका हॉस्पिटल कानपुर की टीम ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे सफीपुर विधायक बम्बा लाल दिवाकर ने फीता काटकर किया । कार्यक्रम में सीएचसी प्रभारी डॉ नितिन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक बम्बा लाल दिवाकर,समाजसेविका गौसिया खान,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा,बीजेपी नेता महेन्द्र गुप्ता बब्लू, चेयरमैन बृज किशोर वर्मा,डॉ नितिन श्रीवास्तव,डॉ मुश्ताक क़ादिर,डॉ डी नाथ,स्वामी दयाल गुप्ता,प्रधान संघ अध्यक्ष प्रवीण रावत,पूर्व प्रधान सरोज सैनी,प्रबल सिंह प्रधान,आशुतोष सिंह आशीष,उदित गुप्ता,रामकुमार कुरील,अखिलेश तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन गिरिजेश पाण्डेय ने किया।
निःशुल्क नेत्र शिविर में तिरेपन लोगों ने नेत्र सर्जन डॉ शरद बाजपेई व उनकी टीम को दिखाया जिन्हें चश्मे की आवश्यकता थी उन्हें चश्मे व दवा निःशुल्क दी गई । वहीं समाजसेविका गौसिया खान ने चिकित्सा प्रभारी डॉ नितिन श्रीवास्तव को सीएचसी के लिये दो व्हील चेयर भी प्रदान की और कहा आमजनमानस की सेवा करना मेरी प्राथमिकता है।