उन्नाव।।काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी वर्षगाॅठ के अवसर पर वीरांगना दिवस सम्मान समारोह का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में रंगारंग देश भक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ एवं जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देशानुपालन में ‘‘मिशन शक्ति’’ विशेष अभियान फेज-5 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली गतिविधियों के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत ‘‘वीरांगना दिवस सम्मान समारोह’’ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक सदर पंकज गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद उन्नाव श्वेता भानू मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेमप्रकाश मीणा द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं यथा- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी स्क्वाडन लीडर लेफ्टिनेन्ट मधु मिश्रा, बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग से शिक्षिका स्मिता गुप्ता, सरिता गुप्ता, सुजाता गुप्ता, विनीता तिवारी, शारदा पाण्डेय, नन्दिता शुक्ला, कुसुम कला, एकता श्रीवास्तव कम्प्यूटर आॅपरेटर, प्रज्ञा अवस्थी काउसंलर तथा श्वेता भानू मिश्रा अध्यक्ष नगर पालिका परिष्द उन्नाव को वीरांगना दिवस सम्मान समारोह के अवसर पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक गुप्ता ने कहा कि जब तक हमारी वीरांगनाएं/मातृ शक्तियां हमारे देश के लिए प्रेरणा का कार्य करती रहेगीं तब तक हमारा देश कभी गुलाम नही हो सकता। उन्होने कहा कि आज उन तमाम मातृ शक्तियों को नमन करता हूॅ जिन्होने हमारे देश को आजादी दिलाने से लेकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक सफल बेटी के पीछे एक सफल पिता का योगदान होता है। कार्यक्रम में उपस्थित आमजन मानस एवं बालिकाओं को विभाग द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। तदोपरान्त उपस्थित आमजनमानस एवं बालिकाओं को सूक्ष्म जलपान का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी क्षमानाथ राय, जिला पर्यटन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश कुमार, विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी व कर्मचारी सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं आजाद आल्हा दल नायक राम लखन तिवारी आदि उपस्थित रहे।