उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

सचिवालय में नौकरी के नाम पर प्रधान शिक्षक राजेश कुमार तिवारी से 30 लाख 50000 रुपए की हुई ठगी

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।राजेश कुमार तिवारी निवासी मोहल्ला बंधुहार सिविल लाइन उन्नाव का है जो कि 10 वर्षों से इसी पते पर रह रहा है प्रार्थी का पैतृक गांव माखी है प्रार्थी पेशे से प्राथमिक विद्यालय माखी में प्रधान शिक्षक के पद पर तैनात है प्रार्थी ने अखिलेश पांडे पुत्र राधेश्याम पांडे निवासी मोहल्ला सुंदई ग्राम माखी जिला उन्नाव से गांव के परिचय के नाते उसके पिता राधेश्याम पांडे के कहने पर उन्हीं के खाते में दिनांक 10/ 11/ 2020 को यूनियन बैंक आफ इंडिया में ₹425000 उधार स्वरूप व्यापार वृद्धि हेतु एक माह के वादे पर दिया था कुछ दिन बाद अखिलेश पांडे ने प्रार्थी के पास विद्यालय आया और बोला भाई जो सचिवालय में क्लर्क के पद पर कुछ भर्ती होने वाली है आपके बेटे को लगवा सकता हूं सचिवालय में मेरी मजबूत पकड़ है जबकि प्रार्थी ने कहा कि मेरा बेटा अभी 11 वीं में है तो बोला हाई स्कूल पास से लेकर इंटर पास तक सभी पदों पर रिक्तियां आनी है तैयारी कर लो प्रार्थी के मना करने पर भी अखिलेश ने उनको बरगला दिया और धीरे-धीरे करके लगभग 3050000 अखिलेश पांडे व उसके पिता को दिए और प्रार्थी प्रतीक्षा करता रहा की कब बेटे को जोइनिंग लेटर मिलेगा जब धीरे-धीरे कई वर्ष बीत गए उसके बाद में राजेश कुमार तिवारी ने जो कि पीड़ित है उसने इन लोगों से पैसा मांगना शुरू किया तो इन्होंने कहा कि पैसा वैसा तो नहीं मिलेगा तुम्हें जो भी करना हो कर लो कहीं भी जाना जाओ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता ऐसा कहकर उसने दुत्कार कर भगा दिया इसी सिलसिले में आज राजेश कुमार तिवारी ने पुलिस अधीक्षक महोदय के दरबार में पेश होकर शिकायती पत्र देकर आरोप लगाए हैं कि मेरा नौकरी के नाम पर लगभग 3050000 अखिलेश पांडे व उनके पिता ने लिया है जो कि मेरा रुपया वापस दिलाया जाए उपरोक्त ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त से सख्त करवाई की जाय

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button