स्थानांतरित होने वालों में सहायक नगर आयुक्त व ईओ श्रेणी-एक 13, ईओ श्रेणी-दो 18, ईओ नगर पंचायत 34, राजस्व निरीक्षक 42, कर अधीक्षक 30, कर निर्धारण अधिकारी 12, जेई सिविल 18, जोनल सेनेटरी अधिकारी छह हैं। इसके अलावा मुख्य सफाई एवं खाद निरीक्षक एक, जेई जल 11 और लेखाकार, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक व सहायक लेखाधिकारी एक-एक है।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की समधन अंबी बिष्ट को लखनऊ नगर निगम से हटाकर बाराबंकी नगर पालिका परिषद भेजा गया है।