संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। परिवहन अधिकारी ने “सड़क सुरक्षा” विषय पर आयोजित जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में बांगरमऊ स्थित इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विजयी छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
स्थानीय इंदिरा गांधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सदानंद राय के संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी व सह प्रभारी डॉ सविता राजन के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता अंतर्गत आंचल सिंह ने प्रथम, पोस्टर में अंशू गुप्ता द्वितीय, क्विज में वासुदेव द्वितीय व निवेदिता तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा यादव को सांत्वना पुरूस्कार प्राप्त हुआ। प्राचार्य प्रो राय सहित सभी प्राध्यापकों ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि विजयी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिवार को गौरवान्वित किया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी स्वेता वर्मा ने प्रमाण-पत्र देकर एवं पुरस्कृत कर सम्मानित किया।।