संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।अचलगंज थाना क्षेत्र के घनश्याम खेड़ा गांव का रहने वाला एक वाहन चालक अपने घर से खेत में काम करने के लिए निकला था। रास्ते में ही पेड़ से उसका फंदे से शव लटलता मिला है ग्रामीणों ने शव देख घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुँचे परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही जांच पड़ताल की है।
जानकारी के अनुसार घनश्याम खेड़ा गांव निवासी संदीप (20) पुत्र तुलसी पेशे से वाहन चालक था। काम निपटाने के बाद वह घर पहुंचा और खेतों में खड़ी धान की फसल में कुछ काम करने के लिए घर से निकल गया। कुछ देर बाद ही खेतों में मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने पेड़ से शव लटकता देख तो कोहराम मच गया। शिनाख्त करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के पिता और चचेरे भाई मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी अचलगंज थाना पुलिस को दी। फांसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मोर्चरी हाउस पहुंचे चचेरे भाई ने बताया कि वह एक पेट्रोल पंप पर वाहन चलाता था। पिता तुलसी भी पेशे से चालक हैं मृतक तीन बहन और दो भाई थे। फिलहाल संदीप की मौत का कारण परिजन भी नहीं समझ सके हैं। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।