संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। नवाबगंज अजगैन विद्युत विभाग द्वारा राजस्व वसूली हेतु विशेष अभियान शुरू किया गया है वहीं उप खण्ड अधिकारी रुद्र प्रताप ने बताया सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध ,अपील है कि अपना विद्युत बिल समय से जमा कर दें एवं जमा बिल की रसीद घर पर रखें उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में राजस्व वसूली हेतु टीम का गठन किया गया है रुपया 5000 से ऊपर के सभी बकायेदारों पर कार्रवाई की जा रही है विद्युत बिल जमा ऩ होने पर विद्युत विच्छेदन कर दिया जाएगा विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें।वहीं अवर अभियंता विष्णु शुक्ला ने कहा अपना-अपना विद्युत बिल तत्काल जमा कर दें अन्यथा जिम्मेदारी आपकी होगी होने वाली असुविधा के जिम्मेदार आप होंगे।