संवाददाता इरफान कुरैशी
(मध्य) क्षेत्र के थाना अमीनाबाद पुलिस को वादिनी नंदिनी बोलकर पत्नी आशुतोष निवासिनी 2 शिवाजी मार्ग हीवेट रोड, अन्नपूर्णा भण्डार के ऊपर प्रतिवादीगणों द्वारा घर की अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर रखें कीमती जेवरात की कीमत ग्यारह लाख रुपये, चोरी कर लेना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया, इस सूचना पर थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद ने सख्त निर्देश दिए, शातिर चोर हाथ से निकलने न पाए, तभी मुखबिर की सूचना पर,बनाम अभियुक्त 1 राजू उर्फ गोलू,नि0 शिवाजी मार्ग हिवेट रोड सरोजिनी धर्मशाला, थाना अमीनाबाद लखनऊ 2 ओसामा नि0 155/378, मौलवीगंज 3 सलीम सिद्दकी,नि0 311/6, राजाजीपुरम आब्दीन इनक्लेव दरियापुर थाना बाजारखाला लखनऊ, 4 शफत नि0 न्यू हैदरगंज की पुलिया कैम्पवेल रोड थाना ठाकुरगंज लखनऊ,5 बाल अपचारी, उम्र करीब 17 वर्ष, कब्जे से एक लाख उनहत्तर हजार दस रुपये नगद व 69 ग्राम सोना बरामद किया गया, थाना प्रभारी सुनील कुमार आजाद की सूझबूझ से आरोपियों को गिरफ्तार किया,
इसी क्रम में, डीसीपी, दिशा-निर्देश पर गठित की काई टीमें लगातार अपराधियों को धर पकड़ कर रही है,जिसमें आज थाना अमीनाबाद प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार आजाद, नेतृत्व में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर, मा0 न्यायालय भेजा गया है,