संवाददाता इरफान कुरैशी,
लखनऊ कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश द्वारा थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में रात्रि में हो रही चोरियों को रोकने के हेतु थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने संदिग्ध क्षेत्र में पुलिस टीम को बढ़ा दिया पुलिस को सख्त निर्देश दिए,उसी समय चोरी घटना सामने आई, थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकदमा सैयद अख्तर अब्बास द्वारा, अभियुक्त सलमान उर्फ फरमान उपरोक्त के विरुद्ध घर में चोरी करने की नियत से घर घुसा ही था कि घरवालों को जानकारी हो गई, अभियुक्त भाग गया जिसके सम्बन्ध में वादी सैयद अख्तर अब्बास द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया, पुलिस टीम की तलाश जारी थी, तभी मुखबिर की सूचना पर, आरोपी को फरीदीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, आरोपी निवासी पीएन 40 के एन 48,2,कैम्पवेल रोड लकडमण्डी असियामऊ थाना ठाकुरगंज लखनऊ,
इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है,