राकेश कुमार श्रीवास्तव प्रमुख संवाददाता
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 18.11.2024 को ‘‘सर्वाइकल कैंसर’’ विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की कार्ययोजना वर्ष 2024 के निर्देशों के अनुपानल में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अश्विनी कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में श्रीमती मीनाक्षी सोनकर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की अध्यक्षता में दिनांक 18.11.2024 को समय दोपहर 12 बजे सन्त एस राम स्कूल, डॉ0 सन्तराम नगर, जानकीपुरम विस्तार लखनऊ में सर्वाइकल कैंसर विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में श्रीमती वसुंधरा सिंह नायब तहसीलदार, बक्शी का तालाब, डॉ0 नीरज सी0एच0सी0, श्रीमती मंजू शुक्ला नामिका अधिवक्ता, श्री संदीप कुमार महिला कल्याण कार्यालय एवं श्री अनुज मिश्रा लेखपाल बी0के0टी लखनऊ उपस्थिति रहे। प्रधानाचार्या श्रीमती मिथलेश कनौजिया, उपप्रधानाचार्य श्री अमित बाजपेई एवं विद्यालय की शिक्षिकायें एवं छा़त्रायें उपस्थित रही।
श्रीमती मीनाक्षी सोनकर अपर जिला जज/सचिव द्वारा जागरूकता शिविर मेें उपस्थित शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा में होने वाला कैंसर है यह तब होता है जब गर्भाशय ग्रीवा की परत में असामान्य कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं ज़्यादातर मामलों में, यह ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण की वजह से होता है सचिव महोदया ने छात्राओं से कहा कि वे अपनी शर्म और झिझक को त्याग कर कोई भी परेशानी हो तो डॉक्टर से परामर्श समय रहते जरूर लें। इसके अतिरिक्त सचिव महोदया ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के उद्देश्यों पर भी प्रकाश डालते हुये बताया कि प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य कोई भी व्यक्ति पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। सचिव महोदय ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14.12.2024 के विषय में जानकारी प्रदान की I डॉ0 नीरज ने बताया की सर्वाइकल कैंसर जैसी बीमारी हेतु सुरक्षा एवं जागरूकता अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सभी महिलाओं को जागरूक होना आवश्यक है जिससे बचाव हो सके। देश में कैंसर के मामले में सर्वाइकल कैंसर का चौथा स्थान है। सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में मौत का एक आम कारण है। सर्वाइकल कैंसर कोई संकेत या लक्षण उत्पन्न नहीं कर सकता है, ज्यादातर इसकी प्रारंभिक अवस्था में लक्षण तब विकसित हो सकते हैं जब कैंसर कोशिकाएं आसपास के ऊतकों पर हमला करना शुरू कर दें। सर्वाइकल कैंसर यानी बच्चेदानी के मुंह या भाग का कैंसर हैं महिलाओं को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अनुशासित जीवन शैली अपनाएं और खान पान पर ध्यान दें तो सर्वाइकल कैंसर से बचाव हो सकेगा।