संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे के बाद उन्नाव जिला अस्पताल में रियलिटी चेक किया गया तो यहां फायर सेफ्टी सिस्टम अधूरा मिला। फायर सेफ्टी सिस्टम के नाम पर पाइप तो बिछाई गई हैं, लेकिन अभी यह चल नहीं रहा है। यहां मौजूद स्टाफ ने बताया कि SNCU में नौ बच्चों का इलाज चल रहा है। स्टाफ ने बताया कि फायर एक्सटिंग्विशर लगे हुए हैं। जब फायर एक्सटिंग्विशर पर हमारी नजर पड़ी तो फायर एक्सटिंग्विशर फॉर ओवरराइटिंग मिली। महिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर फौजिया अंजुम नोजामी ने बताया की हमने फायर सिस्टम का ऑडिट कर रखा है। जिला अस्पताल में फायर से रिलेटेड कम यूपीसीएल 2023 से कर रही है। दिसंबर तक उनका काम कंप्लीट हो जाएगा।