संवाददाता देवेंद्र तिवारी
उन्नाव।।थाना दही पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा शातिर टप्पेबाज को मय टप्पेबाजी किये गए गहने एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 06.11.2024 को कुसमा शुक्ला पत्नी राज नरायाण शुक्ला नि० आवास विकास कोलोनी थाना दही जनपद उन्नाव द्वारा थाना दही पर तहरीरी सूचना दी गई कि दिनांक 06.11.2024 को एक अज्ञात बाइक सवार युवक व एक पैदल युवक द्वारा टप्पेबाजी कर मेरे गहने उतरवा कर ले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना दही पर मु0अ0सं0 241/24 धारा 303(2)/318(4) BNS पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 16.11.2024 को थानाध्यक्ष संजीव कुमार, व०उ0नि0 दीनानाथ यादव, उ0नि0 अरविन्द कुमार सिंह मय हमराह फोर्स एवं एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा मु0अ0सं0 241/2024 में प्रकाश में आये अभियुक्त आजम मलिक पुत्र मोवीन मलिक उम्र करीब 35 वर्ष निवासी दरवार खुर्द थाना कैराना जनपद शामली को मुखबिर की सूचना पर पुरवा रोड निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे थाना दही जनपद उन्नाव से मो0सा0 अपाचे UP 32 HE 2557 काले रंग की 200 सीसी के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक जोड़ा झाला कान का पीली धातु व एक अदद चैन पीली धातु जो दिनांक 06.11.2024 को समय करीब 15.00 बजे पर आवास विकास कालोनी थाना दही उन्नाव से एक महिला से टप्पेबाजी कर लिये गये थे बरामद हुए एवं थाना कोतवाली नगर क्षेत्र जनपद बाराबंकी में भी उपरोक्त अभियुक्त द्वारा एक चैन पीली धातु की चोरी कर ली गयी थी जो अभियुक्त के कब्जे से बरामद हुई है। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी में मु0अ0सं0 1003/2024 धारा 316 (2)/318(4) BNS पंजीकृत है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 241/24 में धारा 317 (2) BNS की बढोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है एवं उक्त अभियुक्त का एक दोस्त अली मिर्जा पुत्र दरवेज जाफिरी निवासी पीजीआई लखनऊ मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। मौके से बरामद अपाचे मोटरसाइकिल को अन्तर्गत धारा 207 MV Act. में ई चालान के माध्यम से सीज किया गया।