संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के मजरा पीपरखेड़ा गांव में रहने वाले एक युवक का घर के अंदर कमरे में फांसी के फंदे से शव लटकता मिला है। सुबह पत्नी ने शव देखा तो चीखने चिल्लाने लगी और कोहराम मच गया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार माजरा पीपरखेड़ा (गडरियन वाला) गांव निवासी राकेश निषाद (42) पुत्र मनीराम शुक्रवार की देर रात परिवार के लोगों के साथ खाना खाने के बाद घर के ऊपर बने कमरे में सोने चला गया। शनिवार की सुबह जब बाहर नहीं निकला तो पत्नी उसे मंडी जाने के लिए बुलाने गई। कमरा खोलते ही देखा कि वह फांसी के फंदे से लटक रहा। शव देखकर पत्नी बेहोश हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई। मौके पर पहुंचे प्रधान ने सूचना गंगा घाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जाजमऊ चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को फंदे से उतार पंचायतनामा जी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भतीजे मोतीलाल ने बताया कि चाचा शराब के नशे के आदि थे किन कारणों से यह कदम उठाया है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है गंगा घाट कोतवाली प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा।