-राकेश कुमार श्रीवास्तव: प्रमुख संवाददाता

लखीमपुर खीरी में जमीन पैमाइश मामले में 4 अफसरों के निलंबन के बाद अब डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और पूर्व जिलाधिकारी रहे महेंद्र बहादुर सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।नियुक्ति विभाग ने दोनों आईएएस अधिकारियों को नोटिस भेजा है। मामले में शासन ने एक आईएएस समेत तीन पीसीएस अफसरों को सस्पेंड किया है।
ज्ञातव्य है कि सदर विधायक योगेश वर्मा के वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी कार्रवाई। कई अधिकारी निलंबित।एक रिटायर्ड टीचर के खेत की पैमाइश न होने पर नाराजगी जताते हुए योगेश वर्मा का वीडियो हुआ था वायरल।
कई अफसरों पर निलंबन की गिरी थी गाज, सिलसिला अभी जारी।