(उन्नाव) पुरवा। पत्नी को मनाने गए किसान को पत्नी, सास, बेटे और सालो ने हत्या कर शव घर की कोठरी में दफना दिया दुर्गंध आने पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की मामले का खुलासा हुआ
पुरवा कोतवाली के भगत खेड़ा निवासी किसान ओम प्रकाश की पत्नी सावित्री दो माह पहले विवाद पर मायके अमरी खेड़ा चली गई 18 जून को ओम प्रकाश उसको लेने गया था पति पत्नी में फिर विवाद हुआ पत्नी ने 18 साल के बेटे नीरज, भाई लल्लन, घसीटे और मां सुंदरी के साथ ओम प्रकाश की पिटाई कर गला घोट दिया और शहर घर के भीतर कोठरी में दफना दिया ।
उधर बेटे के घर न लौटने पर परेशान मां सुमित्रा ने भाई सुखलाल और चचेरे भाई बृजमोहन को बेटे की ससुराल भेजा पत्नी ने यह कहकर चलता कर दिया कि 18 जून की रात घर जाने की बात कहकर चले गए थे फिर मां ने कोतवाली में सूचना दी।