उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रिश्तो को शर्मसार करने वाला एक मामला हरदोई जिले के संडीला कोतवाली इलाके के सनई गांव काआया है। जहां एक बेटे ने अपनी मां के सिर पर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी ।
घटना की जानकारी पाकर पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया है ।
दरअसल पति रामखेलावन और उनकी पत्नी रामवती खेत पर काम कर रहे थे इसी दौरान उनका 22 साल का बेटा राजकुमार खेत पर पहुंच गया और उसने अपनी मां रामवती से किसी काम के लिए पैसे मांगे जिसे रामवती ने देने से मना कर दिया। जिसको लेकर दोनों में कुछ बहसबाजी हुई। इसी दौरान राजकुमार ने अपने पिता के सामने ही खेत में पड़ी ईंट उठाकर अपनी मां रामवती के सिर पर मारना शुरू कर दिया।
पिता को आता देखकर आरोपी बेटा अपनी मां को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला । खेत में पड़ी पत्नी को घायल देखकर पति उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई ।