संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।। बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय गंजमुरादाबाद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर के कई विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम कराए गए। इसमें बच्चों व युवाओं में स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां कराये जाने के साथ ही कला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया।
नगर के उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम कराए गए। इसके साथ ही स्वच्छ सारथी क्लब के माध्यम से जीनियस पब्लिक स्कूल में भी स्वच्छता संबंधी विभिन्न गतिविधियां कराई गयीं। जिसमें विद्यालय के बच्चों को स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत नगर पंचायत कर्मचारी फजलुर्रहमान द्वारा जागरूक किया गया तथा बाल दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही बेस्ट टू वंडर पार्क की साफ सफाई कराकर उसकी अच्छे ढंग से सजावट भी की गई जो नगर वासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही। चित्रकला प्रतियोगिता में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा अक्सा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 7 की छात्रा आरती ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और कक्षा 8 की छात्रा जिकरा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालय स्टाफ के साथ ही नगर पंचायत कार्यालय का पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा।।