उत्तर प्रदेशउन्नावताज़ा खबरे

मीलाद से घर लौट रहे रात चार लोगों पर लाठी डंडों व चाकुओं से किया आत्मघाती हमला

संवाददाता सचिन पाण्डेय

उन्नाव।।सफीपुर कस्बा स्थित नगर के मोहल्ला कजियाना में रात 11:00 बजे आरिफ उर्फ बबलू अपने पुत्र अमन व दो भाई साकिब एवं बाबू के साथ मिलाद कार्यक्रम से रात 11:00 बजे घर लौट रहे थे तभी रास्ते में पहले से घात लगाए लगभग डेढ़ दर्जन लोगों ने लाठी डंडों सरिया व चाकुओं से बुरी तरह से हमला किया जिसके बचाव के लिए मोहल्ले के कुछ लोग बीच बचाव के लिए अचानक वहां पहुंच गए हमलावरों ने उन पर भी हमला किया गया जिसमें चार लोग मुख्य रूप से घायल हो गए आरिफ उर्फ बबलू के सर में गंभीर चोटे आई हैं और दाहिने हाथ पर लाठी पड़ने पर घायल हो गया वहीं अमन जो की बबलू का पुत्र है मोटरसाइकिल के नीचे दब गया जिसको हमलावारों ने लाठियों से पैर तोड़ दिया वहीं बाबू के दाहिने हाथ में चाकू से घायल किया गया साकिब को पैर में लाठी मारी गई और चाकू से हमला किया गया चारों लोग लहूलुहान हो गए मोहल्ले में हड़कंप मच गया मारने वालों में मुख्य रूप से सरफुद्दीन, बदरुद्दीन, शिबाउद्दीन, अजहरुद्दीन, शिफाउद्दीन, मंसूर आलम, फैज आलम, मुकर्रम, अदना,न अरसलान, शीबू, सदाकत, सैफी, व चार-पांच लोग अन्य ने मिलकर हमला कर घायल कर दिया पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से मोहल्ला कजियाना में पुलिस पहुंची जिसमें हमलावरों के एक साथी ,इजहारुद्दीन, को गिरफ्तार कर लिया तथा सभी घायलों को सीएससी सफीपुर में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया आरिफ उर्फ बबलू ने बताया की मेरी बेटी की कुछ दिन पूर्व इन्हीं लोगों के घर में शादी हुई जिस पर इन लोगों ने मेरी बेटी को दहेज के लिए काफी प्रताड़ित किया दहेज न देने पर बेटी को परेशान करने लगे जिसका विरोध आरिफ और बबलू ने किया जिस पर इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और पुलिस जांच में जुटी है अब देखना यह होगा की पुलिस कब तक इन अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी जबकि सफीपुर के कजियाना मोहल्ला में काफी सनसनी का माहौल है।

Rishabh Tiwari

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button