
संवाददाता सचिन पाण्डेय
उन्नाव।।बांगरमऊ के संडीला रोड स्थित आर एस ग्रुप एजुकेशन के तत्वावधान में बाल दिवस पर आर एस स्टेडियम एवं आर एस क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने फीता काट कर स्टेडियम और अकादमी का उद्घाटन किया।
उद्घाटन अवसर पर प्रबंधक रिज़वान अहमद ने कहा कि इस नवनिर्मित स्टेडियम में न सिर्फ क्रिकेट अकादमी की व्यवस्था होगी, बल्कि अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। जबकि अकादमी में स्कूल के बच्चों के साथ क्षेत्र के अन्य स्थानों के बच्चों को भी खेल की बारीकियां सीखने का अवसर मिलेगा। विधायक श्री कटियार ने आर एस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधतंत्र को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस अकादमी के माध्यम से क्षेत्र के बच्चों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। प्रबंधक श्री अहमद ने मुख्य अतिथि श्री कटियार को मोमेंटो भेंटकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में अकादमी के मुख्य कोच पवन कुमार सूर्यवंशी, सहायक कोच आकांक्षा व कोऑर्डिनेटर आमिर अहमद सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।